20 July 2018

Dhadak Review: पुरानी लव स्टोरी में 'जाह्नवी' का तड़का, समझोगे पैसा वसूल तो होगी भूल

Dhadakफिल्म: धड़क
निर्देशक: शशांक खेतान
स्टार कास्ट: ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर ,आशुतोष राणा
अवधि: 2 घंटा 17 मिनट
रेटिंग: 3 स्टार


हर प्यार करने वाला जोड़ा हमेशा अपनी आंखों में जीत का सपना लेकर चलता है। उन्हें लगता है कि वो हर लड़ाई पर विजय हासिल कर लेंगे लेकिन ये दुनिया बहुत निष्ठुर जो हर कदम पर ऐसे प्यार करने वालों की परीक्षा लेती रहती है। शायद ऐसी ही कुछ परीक्षा को धड़क कहते हैं। दिल की धड़क से ज्यादा यहां उस समाज की धड़क को सहना पड़ता है जहां आज भी प्यार करने वालों को सिर्फ नफरत मिलती है। निर्देशक शशांक खेतान ने भले ही सैराट की ब्लॉकबस्टर बनाई हो लेकिन फिल्म कुछ हद तक अलग है।

फिल्म की कहानी सैराट के जैसे ही है लेकिन इसका अंजाम थोड़ा अलग हटकर है। फिल्म का पहला भाग थोड़ा धीमा है लेकिन इंटरवल के बाद कहानी तेज रफ्तार में आगे बढ़ती नजर आती है। जिस तरह से निर्देशक ने उदयपुर और कोलकाता को अपने कैमरे में कैद किया है उसकी तारीफ करनी होगी। जाह्नवी और ईशान के साथ-साथ आशुतोष राणा और फिल्म में ईशान खट्टर के दोस्त बने कलाकारों ने बहुत बढ़िया काम किया है। जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है जिसमें कई ऐसी जगह हैं जहां उनका अभिनय देखकर आपको श्रीदेवी की याद आ जाएगी। 
Dhadak
ये कहानी है कॉलेज फर्स्ट ईयर में पढ़ रहे एक ऐसे प्रेमी जोड़े की जो अपने प्यार को अपने परिवार और समाज से ऊंचा समझते हैं। मधुकर बागला (ईशान खट्टर) और पार्थवी (जाह्नवी कपूर) उदयपुर के एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। पार्थवी उदयपुर के एक बड़े घराने से तालुल्क रखती हैं और उनके पिता (आशुतोष राणा) आने वाले चुनाव में अपनी जीत की तैयारी में लगे होते हैं। वहीं मधुकर उदयपुर के एक छोटे लेक साइड रेस्तरां के मालिक का बेटा है। वह एक छोटे से घर में अपने माता-पिता और दो दोस्तों के साथ रहता है। दोनों दोस्त मधु के पिता के रेस्तरां में हाथ बटाते हैं। धड़क की शुरुआती कहानी बिल्कुल वैसी है जैसे की किसी साधारण सी लव स्टोरी की होती है। बड़े अमीर घर की बेटी और सामान्य घर का लड़का दोनों एक दूसरे के प्यार में कुछ ऐसे पड़ जाते हैं कि उन्हें कोई नजर नहीं आता। कहानी की शुरुआत में ही दिखाया गया है कि मधु पार्थवी के प्यार में एकतरफा पागल है। वह अपने सपने में भी पार्थवी को ही देख रहा है। सपने से बाहर आते ही उसके दोस्त उसे याद दिलाते हैं कि उसे खाने पीने की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है जहां जीतने वाले को पार्थवी खुद अपने हाथों से पुरस्कार देगी। बस और क्या था पार्थवी का नाम सुनते ही मधुकर के पूरे शरीर में करेंट दौड़ने लगता है और वह इस लालच में प्रतियोगिता जीत भी जाता है। इसके बाद ही शुरू होती है दोनों की सिंपल सी लव स्टोरी। 
Dhadak
पार्थवी जहां-जहां जाती है मधु उसके प्यार में उसे एक झलक देखने के लिए वहां पहुंच जाता है। वह उदयपुर के पिछौला लेक में गोते लगाता है और पार्थवी के प्यार में भी। मधु की इन हरकतों को अब पार्थवी भी नोटिस करने लगती है। पार्थवी के प्यार में मधु वो हर चीज करने को तैयार है जो वो करवाना चाहती है। वह अंग्रेजी में गाना सुनाने तक को तैयार हो जाता है भले ही उसे जस्टिन बीबर का नाम तक न पता हो। मधु हिंदी गाने का अंग्रेजी में ट्रांसलेशन कर पार्थवी के प्यार पर आखिरकार जीत हासिल कर ही लेता है और एक बार फिर लव स्टोरी शुरू होती है लेकिन इस बार एक तरफा नहीं बल्कि दोनों को मिलाकर। फिल्म के टाइटल ट्रैक के साथ दोनों उदयपुर की वादियों में अपने प्यार को परवान चढ़ने देते हैं लेकिन कहते हैं न कम उम्र का प्यार है थोड़ा उछाल तो आएगा ही। पार्थवी जोश में आकर मधु को कह देती है कि अगर उसका किस चाहिए तो उसके घर आना होगा और सबके सामने से उसे ले जाकर किस करना होगा। मधु भी प्यार में पागल जोश में पार्थवी के घर पहुंचता है जहां उसके बड़े भाई के बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा होता है। इस जश्न में कुछ प्यार के दुश्मन भी मौजूद थे जो पार्थवी और मधु के बारे में उसके पिता और भाई को बता देते हैं। दोनों को किस करते रंगे हाथ पकड़ लिया जाता है। मधुकर और उसके दोनों दोस्तों को बहुत मारा पीटा जाता है। वहीं पार्थवी को कमरे में बंद कर दिया जाता है। 
Dhadak
इसी बीच पार्थवी के पिता चुनाव जीत जाते हैं और पुलिस मधु और उसके दोनों दोस्तों को उठाकर थाने में ले आती है। उन लोगों को बहुत मारा पीटा जाता है और पार्थवी के पिता के कहने पर उन्हें लोगों से छिपाकर मारने का ऑर्डर मिलता है। दरअसल, पुलिस भी इन सब में मिली होती है और दो प्यार करने वालों की दुश्मन बनी बैठी रहती है। पार्थवी अपने प्यार को पिता के हाथ से बचाना चाहती है। उसकी मां उसका साथ देती है और उसे कमरे से निकालकर मधु तक पहुंचा देती है। बस फिर क्या था आज के मॉर्डन जमाने में लड़कियां किसी से कम नहीं। उन्हें अपने प्यार को हर दुश्मन से बचाना आता है। पुलिस वाले की बंदुक निकालकर पार्थवी उसे अपनी कनपटी पर लगाती है और खुद को गोली मार देने का डर दिखाते हुए अपने प्यार मधु और उसके दो दोस्तों को वहां से भगा ले जाती है। मधु और पार्थवी प्यार के दुश्मनों से भागते-भागते एक अंजान शहर कोलकाता जा पहुंचते हैं जहां उन्हें कुछ ऐसे लोग मिलते हैं जो अपनों की तरह उनकी मदद करते हैं। 
dhadak
मधु और पार्थवी उदयपुर और अपने परिवार से कई हजार किलोमीटर दूर कोलकाता में एक छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी शुरू करते है। पार्थवी को ऐसी जिंदगी की बिल्कुल आदत नहीं है। यहां उसे कॉमन शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसे देखकर वह अपने घर को मिस करने लगती है। उसके मन में ये बात घर करने लगती है कि क्या उसने मधु के साथ भागकर सही किया...क्या प्यार के लिए उसका फैसला सही है...इन सबके बीच ही मधु घर चलाने के लिए एक छोटे रेस्तरां में वेटर का काम शुरू कर देता है। वहीं पार्थवी भी अपने आप को बिजी रखने के लिए कॉल सेंटर में जॉब करने लगती है। नोंक-झोंक, लड़ाई-झगड़े के बीच पार्थवी और मधु अपनी जिंदगी को स्वीकार कर लेते हैं। दोनों अब अपने जीवन में खुश रहने लगते हैं। 
Dhadak
शादी कर लेते हैं। दोनों एक प्यारे से बच्चे के मां बाप भी बन जाते हैं। अच्छी नौकरी लग जाती है। छोटे से किराए के कमरे को छोड़कर अपना घर खरीद लेते है। अब नए घर में होना है नया क्लाइमैक्स। नया इसलिए क्योंकि जिन लोगों ने फिल्म सैराट देखी है उन्हें बता दें कि सैराट के क्लाइमैक्स और धड़क के क्लाइमैक्स में थोड़ा अंतर है। पार्थवी और मधु के नए घर का गृह प्रवेश है। दोनों तैयारियों में लगे हैं, ऐसे में पार्थवी के पिता को पता चल जाता है कि दोनों कहां है। वह अपने बेटे यानि पार्थवी के भाई और कुछ प्यार के दुश्मनों को उनके नए घर में भेज देते हैं। ढेर सारा शगुन लेकर सारे लोग पार्थवी के पास पहुंचते हैं और फिर जो होता है उसे देखने और समझने के लिए आपको एक बार थिएटर का रुख जरूर करना होगा...
dhadak
वहीं कमजोरियों की बात करें तो फिल्म की कहानी की तुलना अगर आप मराठी फिल्म सैराट से करेंगे तो शायद यह फिल्म आप की आशाओं पर बिल्कुल खरी नहीं उतरेगी। शशांक खेतान ने स्क्रीनप्ले में कई बड़े बदलाव किए हैं। फिल्म का टाइटल ट्रैक बहुत शानदार है लेकिन जिन लोगों ने सैराट के झिंगाट को मराठी में सुना है उन्हें शायद ये हिंदी में पसंद न आए। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ ऑनर किलिंग जैसे मुद्दे को भी ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है लेकिन कई ऐसी जगह हैं जहां पर दर्शक के तौर पर शायद आपको इमोशन कम नजर आएं। मराठी फिल्म 'सैराट' को लगभग 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था जबकि धड़क की लागत 55 करोड़ बताई जा रही है। अब देखना ये होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।


धड़क मूवी रिव्यू

धड़क मूवी रिव्यू







































आखिरकार, इस शुक्रवार को श्रीदेवी की बेटी जान्‍हवी कपूर की पहली फिल्म धड़क रिलीज हुई, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इससे पहले इंटरनैशनल फेम डायरेक्टर माजिद की फिल्म 'बियॉन्ड इ क्लाउड' में अपनी प्रतिभा का लोहा दर्शकों और क्रिटिक्स ने मनवा ही चुके हैं। यही वजह है कि रिलीज़ से पहले ही इस युवा जोड़ी की इस फिल्म का यंगस्टर्स में जबर्दस्त क्रेज रहा। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान की पिछली दोनों फिल्में 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बॉक्स आफिस पर हिट रही। यहीं वजह रही धड़क से दर्शकों और ट्रेड की को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। 



बता दें कि यह फिल्म बॉक्स आफिस पर रेकॉर्ड कलेक्शन करने वाली सुपर हिट मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। वैसे, इससे पहले सैराट तमिल और पंजाबी में बन चुकी है और इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। आपको ताज्जुब होगा कि मराठी में बनी फिल्म का बजट कुल 04 करोड़ रहा तो फिल्म ने टिकट खिड़की पर 105 करोड़ के करीब कलेक्शन की। ऐसे में शंशाक ने भी अपनी इस फिल्म को भी लगभग वही लुक दिया है जो मराठी फिल्म में नजर आया। इतना ही नहीं 'धड़क' के म्यूजिक में मराठी टच साफ सुनाई देता है। देश-विदेश में रिलीज हुई इस फिल्म का ट्रेड में क्रेज इसी से लगाया जा सकता है कि मल्टिप्लेक्सों में इस फिल्म के औसतन दस से ज्यादा शोज रखे गए हैं तो अडवांस बुकिंग में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, नई दिल्ली के डिलाइट सिनेप्लेक्स पर पहले तीन की 50 फीसदी से ज्यादा टिकटें अडवांस में ही बिक चुकी है

स्टोरी प्लॉट: धड़क की कहानी राजस्‍थान के उदयपुर शहर से शुरू होती है। राज परिवार से जुड़ी पार्थवी (जाह्नवी कपूर) न तो अपने राजपरिवार के बंधनों और कायदों को दिल से स्वीकार करती है और न ही उसे अपनी आजादी में भाई चाचा या फिर अपने पिता तक का दखल देना पसंद है। दूसरी ओर पार्थवी के पिता ठाकुर रतन सिंह (आशुतोष राणा) को भी कतई बर्दाश्त नहीं कि कोई उसके किसी भी फैसले के खिलाफ जाए। पार्थवी के कॉलेज में पढ़ने वाले मधुकर (ईशान खट्टर) को पहली नजर में ही पार्थवी से प्यार हो जाता है, मधुकर के पिता को मंजूर नहीं कि उनका बेटा ऊंची जाति और राजघराने की पार्थवी से मिले, लेकिन मधुकर और पार्थवी इन सब की परवाह किए बिना एक-दूसरे से मिलते हैं। दूसरी ओर ठाकुर साहब चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं, ऐसे में उन्हें वोटर को रिझाना भी मजबूरी बनता जा रहा है। रतन सिंह को पार्थवी और मधुकर के प्यार के बारे में जब पता लगता है तो मधुकर और उसकी फैमिली पर उनका कहर टूट पड़ता है। ऐसे में दोनों उदयपुर से भाग जाते हैं, अब आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको थिअटर का रूख करना होगा। 

ऐक्टिंग , डायरेक्शन, म्यूजिक: जाह्नवी ने अपनी पहली ही फिल्म में साबित किया कि कैमरा फेस करने से पहले उन्होंने लंबा होमवर्क किया तो ईशान खट्टर एक बार फिर अपने फैन्स की कसौटी पर खरे उतरे। इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखते ही बनती है। वहीं, जाह्नवी क्लोजअप सीन्स में ईशान से बड़ी नजर आईं। ठाकुर रतन सिंह के रोल में आशुतोष राणा का जवाब नहीं। मधुकर के दोस्त बने अंकित बिष्ठ और श्रीधरन अपने अपने रोल में फिट रहे। फिल्म के डायरेक्टर शशांक रायजादा ने इंटरवल से पहले की फिल्म को कुछ ज्यादा ही खींच दिया। खासकर पार्थवी और मधुकर की मुलाकातों के लंबे सीन पर आसानी से कैंची चलाई जा सकती थी। इस फिल्म का म्यूजिक रिलीज से पहले म्यूजिक लवर्स की जुबां पर है तो फिल्म के दो गाने 'धड़क है न' और 'पहली बार' का फिल्मांकन देखते ही बनता है। 


क्यों देखें : जाह्नवी और ईशान की बेहतरीन केमिस्ट्री, राजस्थान की पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म की कहानी में बेशक नया कुछ न हो लेकिन कहानी को ऐसे दिलचस्प ढंग से पेश किया गया है कि आप कहानी से बंधे रहते हैं। क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को मिले हैं साढ़े 3 स्टार।